रविवार, 12 अक्टूबर 2008

सुनी सुनाई सुनिए

नमस्कार,
मेरे नए ब्लॉग 'सुनी सुनाई सुनिए' में आपका स्वागत है। यहाँ आपको सिर्फ़ इधर-उधर से सुनी सुनाई सुनने को मिलेगी। इसका ये मतलब भी मत निकल लीजियेगा कि ये खुसुर फुसुर टाइप बाते या झूठी, अफवाह किस्म की बातें होंगी। ऐसा बिल्कुल नही होगा बल्कि वो बातें जो लिखत-पढ़त में आने से रह जाती है लेकिन काम या मज़े की बहुत सी खट्टी-मीठी बातें हैं, उन्हे यहाँ जगह मिलेगी। आप भी जानते है तमाम बातें ऐसी हैं जिन्हें आप केवल सुनकर जानते है, आपने उन्हे कही पढ़ा नही है।
अनिरुद्ध शर्मा